नवांकुर सखियों को किया गया फलदार पौधों का वितरण
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आव्हान पर जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक अखिलेश जैन, ब्लॉक समन्वयक संजीव भावरकर के मार्गदर्शन में विकासखंड परासिया के ग्राम मायावाड़ी माध्यमिक शाला में संगोष्ठी, हरियाली कलश यात्रा, पर्यावरण संरक्षण के लिये पर्यावरण शपथ, पौधारोपण एवं नवांकुर सखियों को पौधे प्रदान किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान सभा प्रभारी ज्योति डेहरिया एवं जिला समन्वयक अखिलेश जैन के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
म.प्र.जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन द्वारा स्वागत उद्बोधन देकर म.प्र.जन अभियान परिषद की कार्ययोजना से अवगत कराया गया। पर्यावरण संरक्षण के बारे में ग्रामीण जनों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई मुख्य अतिथ ज्योति डेहरिया ने भी पर्यावरण के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रिंकू डेहरिया ने भी ग्राम को हरा-भरा रखने के लिये महिलाओं से अपेक्षा की, विकासखंड समन्वयक संजीव भावरकर ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में माध्यमिक शाला प्राचार्य वीरेंद्र कुशवाह, शिक्षिका सरोज नागेश, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से योगेंद्र टेकाम, इंदरपाल कुमरे, बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्रा अंकेश बाघ, पूजा सक्रवर, ओम कुमारी, ईश्वरी प्रसाद नागले, लखन डेहरिया सहित ग्रामीण नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। मेंटर शंकर राम प्रजापति एवं नविता सिंग एवं स्व-सहायता समूह की महिला एवं नवांकुर सखी की उपस्थिति रही।