छात्रों को गुमराह करने रायसोनी यूनिवर्सिटी के बाहर खोला काउंसलिंग सेंटरनिजी कालेजों की ओर छात्रों को आकर्षित करने प्रबंधनों द्वारा नए – नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसके लिए नियमों को भी ताक पर रखा जा रहा है कॉलेज सीमा के पास जगह – जगह संपर्क केंद्र खोलकर छात्रों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। यह नियम विरुद्ध है लेकिन कालेज प्रबंधन के रुतबे या अन्य प्रभाव के चलते ऐसे लूट केंद्रों पर कार्रवाई नहीं हो रहीं हैं। प्रदेश सीमा पर पांढुर्ना जिले के सौंसर तहसील में धोडाबोरगांव में संचालित जीएम रायसोनी यूनिवर्सिटी को लेकर भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। यूनिवर्सिटी का बीते कुछ वर्षा से नगर में एक काउंसलिंग सेंटर चल रहा हैं. लेकिन न तो इसकी जांच हो रही हैं और न ही पालकों के इस लूट केंद्र पर कार्रवाई हो रहीं हैं
सौंसर नगर में नागपुर मार्ग पर गजानन कॉलेज के निकट इस यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग सेंटर हैं जानकार लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि महज कुछ ही दूरी पर यूनिवर्सिटी है तब यूनिवर्सिटी कैम्पस के बाहर ऐसे किसी काउंसलिंग सेंटर की क्या आवश्यकता है। बताया जा रहा है कि इस यूनिवर्सिटी के संचालन में गड़बड़ी की जानकारी स्थानीय स्तर पर लोगों को होने से वे यहां अपने बच्चों के प्रवेश नहीं कराना चाहते हैं। यूनिवर्सिटी में पहुंचकर जानकारी लेने से बचने वाले पालकों के लिए स्थानीय स्तर पर एक काउंसलिंग सेंटर खोल दिया है।