Posted in

शहडोल:- पटाखों से मिले संकेत जंगली हाथियों ने खुद बदली अपनी चाल

रविवार को शहडोल से चार किलोमीटर दूर विचारपूर गांव की नर्सिंग में चार जंगली हाथी थे, सारा दिन उन्होंने वहीं बिताया l रात को वापसी के लिए चुनिया कठौतिया की राह पकड़ी ग्रामीण भय की वजह से काफी संख्या में जमा थे उन्होंने हाथियो के रास्ते मे पटाखे फोड़ , जिससे सहमकर चारों हाथी वापस नर्सरी की तरफ कूच कर गए प्रशासन और वन विभाग को इसकी जानकारी लगी तो हाथियो के निकलने का रास्त बनाया गया इस बार हाथियो ने अपना रास्त खुद चुना और नए मार्ग से अनूपपुर के जैतहरी की तरफ कूच कर गए सभी हाथी पचगांव रोड स्थित पेट्रोल पंप के किनारे से दूधी गांव होते हुए

फतेहपुर के जंगल पहुंचे हाथियो ने लगभग 12 किमी की दूरी लगभग चार घंटे मे पुरी की यह स्थान शहडोल से 4 किमी की दूरी पर शहडोल – रायपुर मार्ग पर है यहां सोमवार को दिन मे हाथियो ने तीन बार सड़क पार करने की कोशिश की और तीनो बार शहडोल-पंडरिया- रायपुर मार्ग आधा घंटे के लिए बंद करना पडा इस दौरान हाथिया के रास्त मे कोई अड़चन नहीं आए और हाथी व इंसानों को नुकसान नहीं हो इसके लिए टीमें तैनात की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *