रामबाग छिंदवाड़ा:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश गोन्नडे के दिशा निर्देशन में आज 11 जुलाई 2025 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शहरी स्वास्थ्य केंद्र रामबाग में परिवार कल्याण कार्यक्रम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के महत्व के बारे में परामर्श एवं समझाईश दी गई। इन परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर छोटे परिवार एवं सीमित परिवार को हम कैसे रख सकते हैं, इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।
पुरुष नसबंदी अपनाने वाले हितग्राहियों को 3000 तथा प्रेरक को 400 रूपये एवं महिला नसबंदी अपनाने वाले हितग्राही को 2000 एवं प्रेरक को 300 रूपये का प्रावधान है। वही पीपीआईयूसीडी अपनाने को 150 रूपये का प्रावधान है। इसी प्रकार परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में अंतरा, छाया, कंडोम, ओरल पिल्स इत्यादि साधनों के माध्यम से परिवार नियोजन किया जा सकता है, इसकी जानकारी कार्यशाला में प्रदान की गई। इस जन जागरूकता कार्यशाला में जिला मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, संस्था के मेडिकल ऑफिसर डॉ.सुमित महोबे संस्था के सभी स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं हितग्राही उपस्थित थे ।