छत्तरपुर:- तालाबों के कैचमेंट एरिया के अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न
जल जीवन मिशन, तालाब संरक्षण व वृक्षारोपण कार्य की हुई समीक्षा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री Dr. Virendra Kumar की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में छतरपुर विधायक ललिता यादव, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री एवं जनपदों, निकायों के अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, डीएम सर्वेश सोनवानी, एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा जल संरक्षण, जल जीवन मिशन एवं वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुई समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी तालाबों को जल गंगा संवर्धन अभियान में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि तालाबों के कैचमेंट क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल स्रोत संरक्षित रह सकें।
केंद्रीय मंत्री ने तालाबों के चारों ओर सीमांकन कार्य करने को कहा। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मातृशक्ति के रूप में आगे आकर तालाबों का संरक्षण करने और उनका सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ये तालाब मत्स्य उत्पादन को तो बढ़ाते देते ही हैं, साथ ही इनके सौंदर्यीकरण से पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विकास होता है। अमृत सरोवरों को रचनात्मक रूप से विकसित करने के लिए महिलाओं को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान तरपेड और गर्राैली परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक द्वारा कार्य पूर्ण होने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं किए जाने की शिकायत भी उठाई गई। इस पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने को कहा गया।
केंद्रीय मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एकीकृत नल कनेक्शन से जुड़ी 59 ग्रामों की सूची जनप्रतिनिधियों को सौंपी जाए। साथ ही नल जल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान पर चर्चा करते हुए वन विभाग को निर्देशित किया कि स्कूल-कॉलेजों के छात्र, समाज के सभी वर्गों को इस अभियान में जोड़ा जाए। सीएसआर फंड का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण हेतु किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लगाए गए पेड़ अगले सीजन तक जीवित रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। बुंदेलखंड की तपती गर्मी में ये पेड़ छाया, फल और अनुकूल वातावरण देने का कार्य करेंगे। वन अधिकारी द्वारा 10 लाख 15 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने ने अधिकारियों से कहा कि शाला त्यागी बालिकाओं को पुनः विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु विशेष प्रयास किए जाएं और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाए।
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को मातृशक्तियों को भी सौंपें केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को मातृशक्ति को भी देकर मॉडल विकसित करें। पीएम आवास योजना में मॉडल अनुरूप काम हो, मकानों पर योजना का नाम प्रदर्शित हो। बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान, जल जीवन मिशन, वृक्षारोपण कार्य, पीएम आदर्श ग्राम योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना आदि योजनाओं की प्रगति को समीक्षा की और योजनाओं में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की। उन्होंने रोड रेस्टोरेशन के कार्य भी तत्काल कराने के निर्देश दिए। साथ ही जनप्रतिनियों से कहा कि पाइप लाइन को गहराई पर्याप्त रहे। इस कार्य की निगरानी करने को कहा।
जीर्णशीर्ण भवनों में ना लगें स्कूलों की कक्षाएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्कूलों के जीर्णशीर्ण भवन ना हो, ना ही ऐसे भवन में कक्षाएं लगे। उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिए कि सागर कबरई मार्ग में गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो। केंद्रीय मंत्री ने सभी निकायों एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि उक्त योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किस तरह हो रहा उसकी समस्याओं को नोट करें और वंचित लोगों की बात को आगामी दिशा बैठक में रखें।