15°C New York
January 16, 2026
लवादा चंदपुरी बिरसोला में कृषकों को वितरित किया गया रागी, कोदो एवं अरहर बीज मिनी किट
कृषि

लवादा चंदपुरी बिरसोला में कृषकों को वितरित किया गया रागी, कोदो एवं अरहर बीज मिनी किट

Jul 9, 2025

अन्न प्रोजेक्ट के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा किसानों को धान की परंपरागत खेती से हटकर रागी की फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। रागी की फसल धान की तुलना में कम पानी में तैयार हो जाती है और इसका बाजार दाम भी धान की तुलना में अधिक है। रागी फसल उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को नि:शुल्क रागी बीज मिनीकिट का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 02 जुलाई को लालबर्रा विकासखंड के ग्राम लवादा, चंदपुरी एवं बिरसोला में रागी बीज का वितरण किया गया।

उपसंचालक कृषि फूल सिंह मालवीय के निर्देशानुसार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लालबर्रा के मार्गदर्शन में कृषि विस्तार अधिकारी आंचल खोबरागड़े द्वारा 02 जुलाई को परिक्षेत्र बिरसोला के अंतर्गत ग्राम लवादा में पूर्व सरपंच धनराज पटेल को रागी बीज मिनी किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही चंदपुरी पंचायत में सरपंच नरेंद्र उईके की उपस्थिति में कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से कृषक जयशंकर उईके को अंतरवर्ती इंटरक्रापिंग फसल कोदो एवं अरहर बीज मिनी किट का वितरण किया गया और रागी बीज की मिनी किट दी गई । इसके पश्चात ग्राम पंचायत बिरसोला में सरपंच पवन चौड़े की उपस्थिति में कृषक झीठू लाल कानतोड़े को फसल प्रदर्शन के अंतर्गत अरहर एवं कोदो तथा रागी बीज मिनी किट उपलब्ध कराया गया ।

इस दौरान किसानों को बताया गया कि वर्तमान समय में अच्छीं सेहत एवं स्वाकस्य्ा के लिए रागी का अधिक सेवन किया जा रहा है। जिसके कारण यह बाजार में अधिक दाम में बिक रहा है। रागी का एक एकड़ में 10 से 12 क्विंटल तक उत्पारदन मिल जाता है और यह बाजार में इसका दाम 05 हजार रुपये प्रति‍ क्विंटल तक मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *