कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के मार्गदर्शन एवं विकासखंड समन्वयक श्री दीपक गेडाम के नेतृत्व में जिले के विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक-02 खमरा की इंद्रा कॉलोनी में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया गया, जिसमें जल संरक्षण के लिये श्रमदान कर सोखता गड्ढा बनाया गया और जल संरक्षण को बढ़ाने के उपाय बताए गए। वॉटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संरक्षण कार्यक्रम में सोखता गड्ढा का निर्माण करके जल संरक्षण को बढ़ाया जा सकता है। जन सहभागिता के साथ जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था से श्री विजय वर्मा, प्रस्फुटन समिति से श्री गणेश डेहरिया, श्री गंगा राम वर्मा, श्री मेघराज उइके, सदस्यगण एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
जल गंगा संवर्धन अभियान: इंद्रा कॉलोनी में जल संरक्षण के लिये श्रमदान कर सोखता गड्ढा बनाकर जल संरक्षण के अन्य उपाय भी बताये गये
