सभी पात्र हितग्राहियों से माह जून से अगस्त तक तीन माह की राशन सामग्री प्राप्त करने की अपील
जिला आपूर्ति अधिकारी छिंदवाड़ा ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार माह जून-2025, जुलाई-2025 एवं अगस्त-2025 तीन माह की पीडीएस के अंतर्गत पात्रतानुसार राशन सामग्री का एकमुश्त वितरण कराये जाने के निर्देश हैं ।
इस संबंध में आज स्थानीय शासकीय उचित मूल्य दुकान सुकलूढाना के वार्ड नंबर-18 में छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को माह जून-2025, जुलाई-2025 एवं अगस्त-2025 तीन माह का खाद्यान्न एकमुश्त वितरण का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री साहू द्वारा आमजन से चर्चा करते हुये हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में भी अवगत कराया गया । उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे संबंधित उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर माह जून-2025 से अगस्त-2025 तक तीन माह की एक मुश्त राशन सामग्री प्राप्त करें ।