मिस वर्ल्ड के 72वें संस्करण के नतीजे आए तो ओपाल सुचाता चुआंगश्री टॉप पर थीं.मिस वर्ल्ड के 72वें संस्करण के नतीजे आए तो ओपाल सुचाता चुआंगश्री टॉप पर थीं.
इस प्रतियोगिता में पहली रनर-अप यानी दूसरे नंबर पर रहीं इथियोपिया की हैसेट देरेज और दूसरी रनर-अप यानी तीसरे स्थान पर रहीं मार्टीनिक की ऑरेली योहाचिम. 7 मई को शुरू हुई ये रोमांचक प्रतियोगिता शनिवार 31 मई को एक नई मिस वर्ल्ड चुने जाने के साथ ही समाप्त हो गई है.
भारत की नंदिनी गुप्ता शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहीं, लेकिन विजेता नहीं बन सकीं. समापन समारोह यानी मिस वर्ल्ड ग्रैंड फ़िनाले का आयोजन तेलंगाना के हैदराबाद स्थित हाईटेक्स में .
सिर्फ़ थाईलैंड का प्रतिनिधित्व करने के बारे में नहीं था. यह उन कई महिलाओं के बारे में है जिनकी आवाज़ नहीं सुनी गई है, अपनी आवाज़ का इस्तेमाल कर किसी ऐसी चीज़ के लिए खड़ा होना जो वाक़ई मायने रखती है.”