15°C New York
December 5, 2025
छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
खेल समाचार

छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

Dec 2, 2025

शालेय शिक्षा विभाग वार्षिक खेल कैलेण्डर के अनुसार राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयु वर्ग 17 (बालक) का शुभारंभ आज नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर एवं कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी ऑब्जर्वर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की उपस्थिति में इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान छिंदवाड़ा में किया गया। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 संभाग के 160 खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता जिले के तीन मैदानों पर आयोजित की जा रही है। इंदिरा गांधी क्रिकेट ग्राउंड छिंदवाड़ा व लाल ग्राउण्ड डेनियलसन हायर सेकेण्डरी स्कूल छिंदवाड़ा एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छिन्दवाड़ा।

जिला क्रीड़ा अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि आज के शुभारंभ मैच में शहडोल व उज्जैन संभाग के बीच मैच खेला गया, जिसमें उज्जैन संभाग विजेता रहा। दूसरा मैच रीवा एवं भोपाल संभाग के बीच में हुआ, जिसमें रीवा संभाग विजयी रहा। तीसरा मैच नर्मदापुरम् व इंदौर संभाग के बीच में खेला गया, जिसमें नर्मदापुरम् विजेता रहा। चौथा मैच जनजातीय कार्य विभाग व शहडोल संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें जनजातीय कार्य विभाग विजयी रहा। पांचवा मैच उज्जैन व जबलपुर संभाग के मध्य खेला गया, जिसमें उज्जैन संभाग विजयी रहा।

इस पूरे आयोजन के दौरान सहायक संचालक शिक्षा, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य उपस्थित थे।

इस प्रकार 02 दिसंबर 2025 को प्रातः मैच 9.00 बजे से तीनों ग्राउण्ड पर पहला मैच ग्वालियर व इंदौर संभाग के बीच खेला जायेगा, दूसरा मैच सागर व जबलपुर संभाग के मध्य खेला जायेगा। जिसमें कि एक दिन में 6 मैच खेले जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *