जनसुनवाई के अंतर्गत सुनी गई 133 आवेदकों की समस्यायों
राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर के मार्गनिर्देशन में एडीएम ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 133 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से ज़मीन का सीमांकन करने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, पैतृक संपत्ति का बटवारा करने, खसरा-नक्शा दुरूस्त कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी। इसके साथ ही कलेक्टर के निर्देशानुसार जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों के लिए फ्री शुगर और बीपी जाँच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है ।
जनसुनवाई कार्यक्रम में आज ग्राम कुण्डालीकला की और अमरवाड़ा की ने भूमि का सीमांकन करने, ग्राम सोनपुर जागीर के ने उचित जांच की जाकर पैतृक मकान एवं भूमि पुन: आवेदक के नाम किये जाने, ग्राम खमरा की ने पति की मृत्यु के बाद पति की संपत्ति का बंटवारा एवं रहने के लिये मकान दिलाये जाने, अमरवाड़ा की ने नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा में पदस्थ पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, परासिया के ने ने शासकीय रोड के मध्य शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, जुन्नारदेव विशाला के ग्रामवासियों ने बंदरों से हो रही परेशानी का समाधान करने, ग्राम बम्होरीखुर्द के किसानों ने खेत जाने के रास्ते पर हुये अतिक्रमण से हो रही परेशानी का समाधान करने, आदर्श नगर छिंदवाड़ा के ने प्रतिलिपि शाला से नामांतरण आदेश की प्रमाणित प्रति दिलाने, छिंदवाड़ा नगर स्थित खजरी की ने रोजगार दिलाये जाने, ग्राम गुबरेल के ने राजस्व रिकॉर्ड खसरा/खतौनी में नाम जोड़ने एवं ग्राम गुरैया ने भूमि का रकबा दुरूस्त करने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये।
इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम संयुक्त कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।
