शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में मिसाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वीर अमर शहीद स्वर्गीय शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में आज मिसाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल एवं ओएसिस संस्थान गुजरात की संयुक्त साझेदारी से विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, युवा निर्माण एवं देश निर्माण के लिए यह मिसाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मिसाल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से अवगत कराया गया एवं मिसाल विजेता बनने के लिए कार्यक्रम के विभिन्न चरणों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय प्राचार्य ने शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में मिसाल कार्यक्रम का हुआ आयोजनप्रवेशित विद्यार्थियों को शासन द्वारा चलाए जा रहे मिसाल कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की। पंजीकरण फार्म प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को वितरित किए गए। मंच संचालन न द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक प्राध्यापकp एवं महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी, एवं अन्य छात्र-छात्राएं व स्वयं सेवक उपस्थित थे।
