15°C New York
November 30, 2025
कलेक्टर ने की एसआईआर कार्य में प्रगति की समीक्षा मतदाताओं की मैपिंग, गणना फॉर्म प्रिंटिंग और वितरण का कार्य गति के साथ पूरा करने के लिए निर्देश
ताज़ा खबर

कलेक्टर ने की एसआईआर कार्य में प्रगति की समीक्षा मतदाताओं की मैपिंग, गणना फॉर्म प्रिंटिंग और वितरण का कार्य गति के साथ पूरा करने के लिए निर्देश

Nov 11, 2025

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरण का कार्य जारी है। यह कार्य 04 नवंबर से शुरू हो गया है, जो 04 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस कार्य की समीक्षा के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें अपर कलेक्टर व संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों छिंदवाड़ा, परासिया, चौरई, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव के एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार मतदाताओं की मैपिंग, गणना फॉर्म्स की प्रिंटिंग, बीएलओ को वितरण एवं बीएलओ द्वारा मतदाताओं को वितरण कार्य की गहन समीक्षा की । उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चौरई में मैपिंग और वितरण में हुए कार्य की प्रगति की सराहना की और शेष सभी विधानसभाओं को भी गति के साथ मतदाताओं की मैपिंग और गणना फॉर्म वितरण का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम को कल बीएलओ की बैठक कर एक-एक बीएलओ के कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देशित किया है कि बीएलओ को गणना फॉर्म प्राप्त होने के बाद सुनिश्चित कराएं कि उसके द्वारा आगामी 3 दिवस में शत-प्रतिशत मतदाताओं को फॉर्म का वितरण हो जाए। कहीं कोई परेशानी आ रही हो, तो बीएलओ का मार्गदर्शन भी करें। बीएलओ के कार्यों की मॉनिटरिंग एवं आवश्यक सहयोग के लिए सुपरवाइजर भी तैनात करें।

बैठक में बताया गया कि जिले में 2025 की सूची के अनुसार 12,26,602 मतदाता हैं। जिनमें से 66.95 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण कर ली गई है और प्रक्रिया लगातार जारी है। बीएलओ द्वारा अभी तक 4,23,774 से अधिक मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए इस बार एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) फॉर्म भरना अब और आसान कर दिया गया है। मतदाताओं को अब फॉर्म भरने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं। बीएलओ न केवल फॉर्म दे रहे हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर फॉर्म भरने में भी मदद कर रहे हैं। इसका उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके और किसी का नाम छूटे नहीं।

गणना फॉर्म के साथ नहीं देने होंगे कोई दस्तावेज – पूरा प्रपत्र भरने के बाद मतदाता को इसे बीएलओ को जमा करना होगा, जो इसकी जांच कर हस्ताक्षरित एक प्रति मतदाता को देंगे। गणना प्रपत्र भरने के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *