छिंदवाड़ा झीलढाना :- जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत ग्वार के झीलढाना गांव के बच्चे नदी पार कर स्कूल गुलसी गांव जा रहे हैं मोहखेड़ ब्लॉक के बच्चों को बिछुआ विकासखंड के गुलसी प्राथमिक शाला जाना होता है दरअसल इस स्कूल तक जाने के लिए महज डेढ़ किलोमीटर का सफर करना होता है लेकिन यहां सड़क और पूल नहीं है झीलढाना गांव के बच्चों को उबड़ खाबड़ रोड और बीच में आने वाली नदी को पार करके स्कूल जाना होता है प्राथमिक शाला के बच्चे होने के कारण यह सफर खतरनाक होता है बारिश आते ही यह गांव टापू बन जाता और ग्रामीणों को कई बार उफनती नदी पार करके स्कूल जाना होता है दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ प्रस्ताव और भविष्य में इसे बनाने का दावा करने की बात कह रहे हैं ।
मोहखेड़ विकासखंड के ग्वारा पंचायत के झीलढाना गांव का मामला, सड़क नहीं होने के कारण बिछुआ के गुलसी स्कूल जाना हैं मजबूरी
