Posted in

रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉनक्लेव का जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न युवा उद्यमियों और स्व सहायता समूहों को 35 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित

रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉनक्लेव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को रतलाम जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तारतम्य में जिले में भी शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉनक्लेव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एफ. डी.डी.आई.छिंदवाड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के उद्योगपतियों और सफल उद्यमियों ने सहभागिता करते हुए अपने अनुभव और सफलता की कहानियां मंच से साझा कर युवाओं को प्रेरित किया, तो वहीं युवाओं ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं की जानकारी का लाभ उठाया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित स्व-रोजगार योजनाओं के तहत युवाओं और स्व-सहायता समूहों को 35 करोड़ 33 लाख रुपए की ऋण राशि वितरित की गई। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कंपनियों के ऑफर लेटर 12 युवक, युवतियों को और आई.टी.आई. छिंदवाड़ा द्वारा सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 5 युवाओं को सर्टिफिकेट एवं 5 युवाओं को कंपनियों के ऑफर लेटर प्रदाय किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्व-सहायता समूहों के स्टॉल भी लगाए गए थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगरपालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके व श्री शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिसके बाद कन्याओं का पूजन कर, उन्हें उपहार भेंट करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र छिंदवाड़ा  आर.एस.उईके, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी सहित स्व रोजगार योजनाओं से संबंधित सभी विभाग प्रमुख, सुधीर शर्मा सचिव लघु उद्योग भारती छिंदवाड़ा इकाई,  आर द्रविड़ अध्यक्ष लघु उद्योग भारती मोरगावं इकाई,  वामन ठोंबरे सचिव लघु उद्योग भारती बोरगांव इकाई,  अजय कमार अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,  रेखा अहिरवार जिला परियोजना प्रबंधक एसआरएलएम,  सी.बी.उइके प्राचार्य शासकीय आई.टी.आई. छिंदवाड़ा,  उमेश पयासी सिटी मिशन मेनेजर जिला शहरी विकास अभिकरण छिंदवाड़ा,  महेन्द्र तुर्कर प्रभारी अधिकारी आदिवासी वित्त विकास निगम छिंदवाड़ा तथा जिले के उद्योगपति, सफल उद्यमी, स्व-सहायता समूह के सदस्य और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्री विक्रम अहके ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उद्योग और स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबध्द हैं। मुख्यमंत्रीजी स्वयं युवाओं से सीधा संवाद कर इसके लिए उन्हें प्रेरित कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। हर योग्यता वाले युवाओं और बेरोजगारों को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाई जा रही हैं।  शेषराव यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पूरी दुनिया से उद्योग प्रदेश में लाने की दिशा में कार्य कर रही है, साथ ही यहां के उद्योगपतियों को भी बढ़ावा देने और नए उद्योगों की स्थापना की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद अब युवाओं को रोजगार, स्व-रोजगार से जोड़कर प्रदेश और देश का समग्र विकास किया जा रहा है। युवा इन अवसरों का लाभ जरूर उठाएं।

जिले में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना की अपार संभावनाएं – कलेक्टर  सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों की स्थापना और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बहुत संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। युवा नए आइडिया ढूंढे और अपनी काबिलियत के अनुसार नए-नए उद्यमों की स्थापना करें। शासन प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है। सीमित संसाधनों की उपलब्धता से न घबराएं छोटी शुरुआत से ही बड़ी सफलता पाई जाती हैं। बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने भी शुरुआती दिनों में संघर्ष करने के बाद ही यह मुकाम पाया है। उन्होंने यहां बहुतायत में उपलब्धता को देखते हुए जिले में मक्का, आलू, लहसुन, तरबूज, खरबूज आदि की प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने की अपार संभावनाओं पर बल दिया और जिले के उद्योगपतियों की इसके लिए प्रेरित किया।

मंच से वितरण- कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को राशि 33.22 लाख रुपए के ऋण का वितरण किया गया। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित छिंदवाड़ा द्वारा संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना के कुल 1 हितग्राही को राशि 5.6 लाख रूपये का वितरण किया गया। आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा संचालित भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 2 हितग्राहियों को कुल राशि 12.2 लाख रूपये का वितरण किया गया। म.प्र. राज्य आजीविका मिशन द्वारा संचालित सी.सी.एल. बैंक लिंकेज अंतर्गत लक्ष्य एस.एच.जी. को सामूहिक रूप से 34 करोड़ 17 लाख रूपये का वितरण, किया गया।

अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तू अर्द्धघुमंतू स्वरोजगार योजना अंतर्गत हितग्राही को 80 हजार का ऋण वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को राशि 23.57 लाख रूपये का वितरण किया गया। लीड बैंक द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को राशि 34.24 लाख रूपये का वितरण किया गया । पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विभाग द्वारा संचालित केसीसी अंतर्गत 3 हितग्राहियों को राशि 3 लाख रुपए का वितरण किया गया। जिला रोजगार विभाग द्वारा कंपनियों के ऑफर लेटर प्रदान किए गए । आई.टी.आई छिंदवाड़ा द्वारा सीखो कमाओ योजना अंतर्गत सर्टिफिकेट एवं कंपनियों के ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

विभिन्न स्वरोजगार योजना अंतर्गत अद्यतन प्रगति- महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र  उईके ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगार /स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत 1595 हितग्राहियों को राशि 4764.59 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है।

इस अवसर पर रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉनक्लेव के अतिरिक्त एमएसएमई इकाईयां को वित्तीय सहायता का लाभ भी प्रदाय किया गया, जिसके अंतर्गत कुल 12 इकाईयों को उद्योग विकास अनुदान की राशि रु 19732138/- एवं उद्योग निवेश संवर्धन सहायता (जीएसटी अनुदान) के अंतर्गत 3 इकाईयों को राशि रु. 5645091/- का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ.यादव के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन  सुधीर शर्मा सचिव लघु उद्योग भारती द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *