Posted in

विकासखंड मोहखेड़ के दूरस्थ जनजातीय अंचल के ग्राम धगड़ियामाल में हुआ आनंद उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन 60 वर्षीय बुजुर्ग ने मास्टर ट्रेनर की प्रेरणा से भाग लेकर प्राप्त किया प्रथम स्थान

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन के मार्गदर्शन में विकासखंड मोहखेड़ के दूरस्थ जनजातीय अंचल के ग्राम धगड़ियामाल में गत दिवस आनंद उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री कैलाश सोनेवार की प्रेरणा से 60 वर्षीय श्री बृजलाल कुमरे ने पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में भाग लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। जिसमें उनकी खुशी देखकर सभी को अभूतपूर्व आनंद की प्राप्ति हुई।

आनंद उत्सव का आयोजन कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी व ब्लॉक समन्वयक श्री भवानी कुमरे एवं जन अभियान परिषद के अथक प्रयासों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्री कुमरे ने बताया कि यह मध्यप्रदेश शासन की अभिनव पहल है। हमें इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी लेनी चाहिए। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्री संजीव भाँवरकर ने बताया कि हमारे तनावमुक्त जीवन के लिए आनंद विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसमें ग्रामीणों को भी अपनी सहभागिता देनी चाहिए, यदि हम तनावमुक्त रहेंगे, तो दीर्घायु होंगे और हमारे परिवार में सकारात्मकता का वातावरण बनेगा। कार्यक्रम में महिला वर्ग मटकी दौड़ में श्रीमती प्रिंयका उइके ने प्रथम, श्रीमती सर्किला कुमरे (सरपंच) ने द्वितीय स्थान तथा इसी प्रकार कुर्सी दौड़ में हायर सेकेंडरी स्कूल धगड़ियामल की माध्यमिक शिक्षिका सुश्री भारतीय शर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कुर्सी दौड़ में द्वितीय स्थान कु.जानकी इवनाती व तृतीय स्थान कु.झरना आहके ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने भी कबड्डी कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। मास्टर ट्रेनर श्री सोनेवार ने आनंद विभाग की विभिन्न गतिविधियों जैसे आनंद सभा, अल्पविराम, आनंदम केन्द्र आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम में शिक्षक स्टाफ एवं ग्रामीण नागरिकों का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *