15°C New York
January 16, 2026
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेर में जन-जगरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ताज़ा खबर

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेर में जन-जगरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Nov 13, 2025

कलेक्टर के निर्देशन एवं म.प्र.जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वय के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में परामर्शदाता के सहयोग से विकासखंड छिंदवाड़ा के सेक्टर क्रमांक-2 के ग्राम पंचायत नेर में नशा मुक्ति जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

परामर्शदाता ने शासकीय प्राथमिक शाला नेर में उपस्थित विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यार्थियों को बताया गया कि नशा व्यक्ति, परिवार एवं समाज — तीनों के लिए घातक है और इससे दूर रहना ही सच्चा जीवन पथ है। कार्यक्रम में एमएसडब्ल्यू/बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। सभी ने जीवनभर नशे से दूर रहने तथा समाज में नशामुक्ति का संदेश प्रसारित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *