बदरीनाथ धाम में दर्शन कराने के नाम पर ठगी करने वालों से बचने और तीर्थ यात्रियों को जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।
पुलिस का कहना है कि धाम में सक्रिय ठग भक्ति और आस्था का फायदा उठाकर तीर्थ यात्रियों को ठगने का प्रयास कर सकते हैं। तीर्थ यात्रियों को चाहिए कि वह तमाम प्रलोभनों के बावजूद इनके चंगुल में न आएं।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पैसे देकर दर्शन करने का कोई भी धार्मिक या आध्यात्मिक लाभ नहीं है।
भगवान के दर्शन के लिए हृदय की शुद्धता और सच्ची लगन का होना जरूरी है, न कि पैसा। यह केवल उन लोगों का पैसे ऐंठने का तरीका है, जो आपकी आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं। ऐसे कृत्य न केवल आपकी जेब पर भारी पड़ते हैं, बल्कि धाम की पवित्रता और व्यवस्था को भी भंग करते हैं।