15°C New York
January 14, 2026
जेल में बंद हत्या का आरोपी शिक्षक नियुक्ति पत्र लेने पहुंचा कार्यालय, नजारा देख लोग रह गए दंग
राज्य समाचार

जेल में बंद हत्या का आरोपी शिक्षक नियुक्ति पत्र लेने पहुंचा कार्यालय, नजारा देख लोग रह गए दंग

Jul 27, 2025

भोजपुर:- भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा कार्यालय में शनिवार को आरा जेल में बंद शिक्षक चंदन कुमार को प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया।

कोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग ने उन्हें प्राथमिक विद्यालय पैगा बड़हरा में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति पत्र दिया। जब कैदी पुलिस बल के साथ जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए।

बाद में उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। मालूम हो कि पिछले महीने वह पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गया था। कोर्ट के आदेश पर जेल से ही वह शनिवार को नियुक्ति पत्र लेने जिला शिक्षा कार्यालय आया था।

इसके पहले वह किसी अन्य विद्यालय में विशेष शिक्षक के पद पर पदस्थापित था। उसने ऑनलाइन ज्वाइनिंग की है। इसके बाद भी शनिवार को उसे विद्यालय में ज्वाइन नहीं कराया गया। जेल से बाहर आने के बाद विद्यालय में ज्वाइनिंग कराई जाएगी।

वैसे, जेल में रहने के कारण शिक्षा विभाग उसे सोमवार या मंगलवार को निलंबित कर देगा। जेल से आकर नियुक्ति पत्र लेने की चर्चा सुनते ही जिला शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *