Posted in

कमिश्नर धनंजय सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण पोषण प्रबंधन कार्यशाला में की योजनाओं की समीक्षा

जबलपुर:- कमिश्नर जबलपुर संभाग धनंजय सिंह ने आज नरसिंहपुर जिले में भ्रमण कर देवरी- राजमार्ग में आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक शाला, पं. उमाशंकर शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्ग- देवरी का निरीक्षण किया।

कमिश्नर सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से नाश्ता, मध्यान्ह भोजन प्रदान करने तथा उनका नियमित रूप से वजन, ऊंचाई एवं टीकाकरण करने के निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान कमिश्नर सिंह ने प्राथमिक शाला देवरी- राजमार्ग और पं. उमाशंकर शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी- राजमार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया।

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद गतिविधियों की समुचित व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिये।

कमिश्नर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजमार्ग का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित मरीजों से चर्चा कर उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियां की रोकथाम एवं समुचित उपचार की व्यवस्थाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग को अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाए रखने एवं आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये।

कमिश्नर सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरतें। स्कूलों आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए।

क्षेत्र भ्रमण के पश्चात्य आयुक्त द्वारा आईटीआई तेंदूखेड़ा में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैदानी अमले की पोषण प्रबंधन एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया।

कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग के 0 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर, टेक होम राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की समीक्षा कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे सभी बच्चों,गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समय पर पोषण आहार वितरित करें एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सभी पात्र महिलाओं का समय पर पंजीयन कर उन्हें लाभ देना सुनिश्चित करें।

परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर सप्ताह में नियमित रूप से भ्रमण कर विभागीय योजनाओं की मॉनिटरिंग प्रभावी ढंग से करें। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को निर्देशित किया कि वे महिला बाल विकास विभाग के विभागीय अमले के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से बच्चों एवं महिलाओ के पोषण तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें।

आई टी आई परिसर में कमिश्नर धनंजय सिंह, कलेक्टर शीतला पटले, दिलीप पटेल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर कलेक्टर शीतला पटले, जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, संयुक्त आयुक्त विकास राजेश दीक्षित, संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट सहित संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *