जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने घात लगाकर पर्यटकों पर गोलीबारी की है। इस आतंकी वारदात में 1 पर्यटक की मौत हो गई है तो वहीं, 12 से 13 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में हैं। बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल सऊदी अरब की यात्रा पर हैं। उन्होंने वहीं से देश के गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया है और उनसे हालात का जायजा लिया है
पहलगाम आतंकी हमला: PM मोदी ने सऊदी अरब से अमित शाह को लगाया फोन
