छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम तामिया के समीप ग्वाल नदी पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर यह कार्यक्रम म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन और विकासखंड समन्वयक राजू मांडवे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। रैली से पूर्व नदी के पास बने बोरी बंधान को व्यवस्थित कर वहां से प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन, सीमेंट की बोरियां व अन्य कचरा हटाया गया ताकि जलस्रोत स्वच्छ बना रहे और पशु-पक्षी शुद्ध जल का उपयोग कर सकें।
कार्यक्रम में परामर्शदाता चंद्रकांत विश्वकर्मा ने जल संरक्षण के महत्व और इसके बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला, वहीं सुभाष मिनोटे ने सभी प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। संदीप राज और स्वाति सूर्यवंशी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने आसपास के जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करें और इसके लिए समुदाय को भी प्रेरित करें। यह अभियान 30 जून तक सतत रूप से चलाया जाएगा।
रैली के दौरान परामर्शदाता पंकज राय ने “जल है तो कल है” जैसे नारे लगाकर युवाओं में ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था, विभिन्न ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सीएमसीएलडीपी के बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में स्थानीय युवा भी शामिल हुए।