भारत के लिए रिंकू सिंह का कोन सा बल्लेबाजी क्रम सबसे आइडियल होगा और वह टीम के लिए और फायदेमंद होंगे इसके बारे में जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने बताया।

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम को रिंकू सिंह के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो | भविष्य में टीम के लिए बेहतरीन फीनिशर साबित हो सकता है रिंकू सिंह में पारी को बिल्ड करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाने की गजब की काबिलियत है और हम सबने ऐसा आईपीएल 2023 के दौरान देखा कि किस तरह से उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी की। उनकी सबसे बड़ी खासियत है कि वो तुरंत गेयर बदल सकते हैं और पल भर में | मैच का रुख पलट सकते हैं।

रिंकू सिंह का टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी हो चुका है और आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने दूसरे टी20 मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तेज गति से रन बनाया और अपनी बल्लेबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। रिंकू सिंह ज्यादातर निचतेक्रम पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उन्हें पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। ऐसे में उनके लिए कौन सा बल्लेबाजी क्रम सबसे ज्यादा सुटेबल रहेगा इससे बारे में जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर व जियो सिनेमा एक्सपर्ट अभिषेक नायर ने बताया।

अभिषेक नायर से पूछा गया कि आपने रिंकू सिंह के साथ काफी काम किया है और केकेआर में आप दोनों साथ ही हैं। आपके मुताबिक क्या रिंकू सिंह को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाए जिससे कि उन्हें बेटिंग करने का ज्यादा मौका मिल पाए और वह टीम के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो पाएं या फिर उनके लिए फिनिशर का रोल ही सही रहेगा।

अभिषेक नायर ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और मेरा मानना है कि उनके लिए नंबर पांच सबसे सही पोजीशन है। यह एक ऐसा पोजीशन है जहां पर वह शुरुआत अपने आप को समय भी दे सकते हैं और उसके बाद वह बड़े शॉट भी खेल सकते हैं।

अभिषेक ने आगे कहा कि वो फिनिशर जरूर हैं, लेकिन वह बेहद काबिल बल्लेबाज हैं जो बड़े स्कोर भी कर सकते हैं। तो मेरे हिसाब से इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू सिंह के लिए जो • आइडियल पोजिशन है वह नंबर पांच है और भातरीय टीम को इसकी आवश्यकता भी है। भारतीय टीम को अगर देखा जाए तो नंबर पांच पर इस तरह से बल्लेबाज की जरुरत है।

टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करते हैं तो इसमें जब 10 ओवर खत्म हुए और अगर उस समय पर रिंकू सिंह बैटिंग करने जाते हैं तो मैं मानता हूं कि वह सबसे ज्यादा इफेक्टिव हो सकते हैं साथ ही वह भारत के लिए फिनिशर का भी रोल निभा सकते हैं। यही नहीं पांचवें नंबर पर अगर वो जाते हैं तो फिनिशर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का भी रोल निभा सकते हैं। यानी पांचवें नंबर पर आकर वह पारी को एंकर करने का काम करते हुए आखिरी में तेज गति से रन भी जुटा सकते हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *