एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में किसे जीत मिलेगी और क्यों इसके बारे में टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मो. रिजवान ने बताया।

भारत एशिया कप 2023 में अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम का सामना करने के लिए तैयार है भारत 2 सितंबर यानी शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अपने चिर-प्रतिद्वंदी से भिड़ेगा। इस मैच के बारे में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मो रिजावन ने खुलकर बात की ओर कहा कि जो भी टीम दवाब को बेहतर तरीके से संभालेगा वह मैच जीतेगा रिजवान ने कहा कि दोनों टीमें अच्छी है और उनकी अपनी-अपनी ताकत और कमजोरियां हैं

मो. रिजवान ने कहा कि भारत भी एक अच्छी टीम है और हम भी एक अच्छी टीम है। भारत की अपनी ताकत और कमजोरियां है और हमारी भी है। यह एक दवाब वाला मैच होगा जिसे पूरी दुनिया देखेगी मेरे हिसाब से स्टार खिलाड़ी और कुछ इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियाँ के बीच जो अनुभव की कमी है उससे अंतर पैदा होगा। जो शिताड़ी नियमित इंटरनेशनल मैच खेलता है उसके पास अनुभव की कोई कमी नहीं होती और यहां पर जो भी दबाब झेलेगा यह मेज जीतेगा।

पाकिस्तान की टीम पहले से ही श्रीलंका में थी और हाल ही में इस टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज जीत के बाद पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई और इस सीरीज के समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की टीम मुल्तान पहुंच गई है जहां एशिया कप 2023 का पहला मैच 30 अगस्त को उसे नेपाल के खिलाफ खेलना है।

भारत ने वनडे प्रारूप में पाकिस्तान का आखिरी बार सामना वनडे वर्ल्ड कप 2019 में किया था जहां रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रन का पारी खेलकर इस टीम की हालत खराब कर दी थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 337 रन का टारगेट जीत के लिए मिला था और इस मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 89 रन से हार मिली थी। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा था और पाकिस्तान को 40 ओवर में जीत के लिए 302 रन का टारगेट दिया गया था और उस वक्त इस टीम के कप्तान सरफराज अहमद थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *