जैक कैलिस ने बताया कि भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बना पाने में सफल रहेगा।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जेक्स कैलिस ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। भारत में आयोजित होने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप में कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा इसके बारे में उन्होंने बताया । इस वनडे वर्ल्ड कप में पूरी दुनिया की नजर विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन जैसे बल्लेबाजों पर रहेगी कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल हो पाता है, लेकिन जेक्स केलिस का मानना है कि इस बार इंग्लैंड के जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे।

जोस बटलर वनडे वर्ल्ड कप में बनाएंगे सबसे ज्यादा रन
जोस बटलर इस बार इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ियों में से एक होंगे और उनकी कोशिश होगी कि वह भारत में अपना विश्व कप खिताब बरकरार रखें। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पिछले साल इंग्लैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी और उन्हें आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है साथ ही उन्हें भारतीय कंडीशन में खेलने का भी काफी अनुभव है। बटलर ने अह तक टी20 लीग में खेले 96 मैचों में 148.32 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 3223 रन बनाए हैं और आईपीएल 2022 सीजन उनके लिए काफी यादगार रहा था और उस सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए थे और चार शतक भी लगाया था।
जोस बटलर की मदद से राजस्थान की टीम आईपीएल 2022 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों इस टीम को हार मिली थी। वहीं जहां तक भारत में वनडे प्रारूप की बात कि जाए तो यहां पर बटलर का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं हैं क्योंकि उन्होंने यहां पर खेले 8 मैचों में 11 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 83 रन बनाए हैं। इस खराब रिकॉर्ड के बावजूद जैक कैलिस का मानना है कि वह रन बनाने में सबसे आगे रहेंगे। आईसीसी से बात करते हुए कैलिस ने कहा कि वह भारतीय परिस्थिति में इंग्लैंड के कप्तान को पसंद करते हैं और उन्हें लगता है कि इस वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वह अपनी टीम के लिए खड़े रहेंगे।