आक्रोसित हैं गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लोग

डिंडोरी जिले के जुनवानी में हुए घटनाक्रम को लेकर जिले में राजनीतिक भूचाल सा आ गया है मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यहां पदस्थ पुलिस अधीक्षक को हटाते हुए भोपाल बुला लिया है अब डिंडोरी जिले की कमान युवा पुलिस अधीक्षक संजीव को सौंप दी गई है।
बताया जाता है कि जिले की जनता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन सिंह पोर्ते के खिलाफ भड़क उठी है ,दरअसल आमान सिंह पोर्ते ने अपने ऑडियो और वीडियो में जिन नाबालिक बच्चियों के यौन शोषण सहित जुल्म हुआ है उनको ही अमान बदचलन और चरित्रहीन बता रहे हैं साथ ही उनके प्रवक्ता राधेश्याम का कोडियाया पीड़ित नाबालिग बच्चियों का ऑडियो वीडियो वायरल कर उनकी पहचान उजागर कर रहे हैं ,जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और पास्को एक्ट के तहत गंभीर धाराएं दर्ज कर जेल भेजने की व्यवस्था है ।
आखिर सवाल उठता है कि मध्यप्रदेश में तीसरी ताकत कही जाने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ता इतने स्तर हीन और तुच्छ लाभ के लिए क्या आदिवासी समुदाय की बच्चियों को ही बेइज्जत करने लग गए हैं ।
यदि ऐसा होता है तो निश्चित ही पार्टी की साख को नुकसान पहुंचेगा और कहीं ना कहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा ।

ईसाई मिशनरी से पैसे लेकर आरोपियों को बचाने का आरोप

आर्थिक लाभ लेकर अमन सिंह पोर्ते जिनको बचाने का काम कर रहे हैं मिशनरी स्कूल से जुड़े हुए उन आरोपियों को बचाने का काम कर रहे हैं जो कि एक घिनौना कृत्य है ।
मजदूरों गरीबों की लड़ाई लड़ने का दम भरने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हाईकमान ऐसे प्रदेश पदाधिकारियों को सह देने का काम करती है या फिर इनके द्वारा किए गए अपराध की सजा देकर इन्हें पार्टी से बाहर का करने का काम करेगी यह तो पार्टी की राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व ही निर्णय लेगा ,लेकिन कहीं ना कहीं इनकी योग्यता इन नेताओं की क्षमता पर सवाल खड़े होना लाजमी है ।

चार धाराओं में प्रकरण दर्ज…..
जानकारी अनुसार अमन सिंह पोर्ते और राधेश्याम काकोडिया के ऊपर चार धाराओं में 353,142 ,149 ,506 प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है और निश्चित तौर पर गिरफ्तारी के लिए हिन्दू संगठन और भाजपा मांग कर रही है।

स्कूल प्रबंधन से पैसे लेनदेन का आरोप
बताया जाता है कि अमन सिंह पोर्ते और राधेश्याम काकुड़िया ने मिशनरी स्कूल के आरोपियों से पैसे लेकर उन्हें बचाने का काम किया हैं और इसी कारण नाबालिग बच्चियों को चरित्रहीन का प्रमाण पत्र दे रहे हैं आखिर किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को इतनी गिरी हुई हरकत शोभा नहीं देती ।
अब यह तो समय ही बताएगा कि अमन सिंह पोर्ते पर प्रशासन पुलिस और उनकी पार्टी कितना एक्शन लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही करती है ।

गोंगपा प्रदेश अध्यक्ष का ऑडियो वायरल
कलेक्टर को धमकी दे रहे हैं अमान पोर्ते

प्रदेश अध्यक्ष अमन सिंह पोर्ते का करीब 8 मिनट का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है सोशल मीडिया में लगातार चल रहा है जिसमें वह है कलेक्टर को धमकी दे रहे हैं और उसी ऑडियो में अमान उन नाबालिग बच्चियों को चरित्रहीन बोल रहे हैं ,कलेक्टर डिंडोरी को भी सुनो कलेक्टर जैसे शब्दों से संबोधित कर रहे हैं आगे कह रहे हैं कलेक्टर तुम यहां आओ कलेक्टर स्थल पर आने से मना कर रहे हैं ।