छिंदवाड़ा जिला जनजाति कार्य विभाग में मंडल संयोजक रवि कनौजिया की एक तरफा तूती बोल रही है बताया जाता है कि विभाग प्रमुख भी इनके ही इशारे में काम को अंजाम देते हैं इतना ही नहीं जो भी भूल चूक लेनी देनी नेग दस्तूर होता है वह भी कनौजिया साहब की सलाह मशवरा पर होता है ।

परेशान है छात्रावास अधीक्षक…..

जी हां कई राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों छात्रावास अधीक्षक ने कनौजिया की अवैध वसूली की शिकायत कर चुकी है लेकिन मजाल है शासन इन को इधर से उधर कर दे ।

तगड़ी सेटिंग है कनौजिया की ????

कनौजिया कहते हैं कि मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता मैं तो मंत्रालय में पैसे देता हूं शायद यही कारण है इस वजह से कनौजिया के लगभग पांच से छह बार स्थानांतरण हो चुका है लेकिन यह हमेशा कोर्ट की शरण लेकर गलत सलत शपथ पत्र देकर छिंदवाड़ा से ही ऐसा मोह हो गया है जो जमे हुए हैं ,अब देखना होगा इनको लेकर विभाग के कर्मचारी अधिकारी और नेताओं में रोष व्याप्त है और इस दंश को कैसे झेल पाते हैं कनौजिया ।