दिल्ली पुलिस के मुताबिक बुद्धि विहार पुलिस स्टेशन को पीसीआर कॉल से रात 8:00 बजे जानकारी मिली कि रोहिणी सेक्टर 24 के एक फ्लैट में काफी बदबू आ रही हो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर बालकनी से घर में घुसे तो अंदर बेड पर एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी मिली जबकि बाथरूम में महिला का शव पड़ा मिला महिला की बॉडी पूरी तरह से खराब हो गई थी और बदबू आ रही मौके पर 77 पेज का सुसाइड नोट मिला पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि मरने वाले युवक का नाम क्षितिज  उर्फ सोनू 25 साल का है जबकि महिला  मिथिलेश उसकी मां है  क्षितिज की लाश खून से सनी थी पुलिस को मौके से 77पेज  का सुसाइड नोट मिला जिसमे क्षितिज ने लिख है की उसने अपनी माँ का मर्डर 1सितंबर को किया है और रविवार 4 सितंबर को खुद सुसाइड कर रहा है क्षितिज ने ये भी बताया की वह अपनी गर्दन काटकर आत्महत्या करने  जा रहा है  पुलिस ने बताया की मामले की जांच कर रहे है ।

By R news