छिंदवाड़ा ।
जी हां जिला मुख्यालय पर स्थित पिछड़ा वर्ग बालक छात्रवास खापाभाट के अधीक्षक संजय कुमार डेहरिया का यही हाल है बताया जाता है कि यह 24 घण्टे नशे की हालत में रहते हैं ।
बताया तो यह भी जाता है कि इन्होंने लगभग 55 बच्चों की सायकल भी बेच दिया है लेकिन ,इनकी पहुच ऊपर तक होने की वजह से इनका बाल भी बांका नहीं हो पा रहा है ।
लेकिन एक कहावत है ऊपर वाले कि मार में शोर नहीं होता ।