छिन्दवाड़ा
कामगार कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के द्वारा आज ऑटो चालक संघ के साथ में मिलकर उनकी मांगों को लेकर डीसीपी यातायात को पोला ग्राउंड में विज्ञापन सोपा गया था जिसमें मुख्य रूप से उनकी मांगे यह थी कि आगामी समय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा प्रदीप मिश्रा जी की 5 तारीख से लेकर 10 तारीख तक आयोजित की गई है कथा जिसमें उनकी मांगे यह थी की कथा स्थल तक उनकी ऑटो को सवारी लेकर ले जाने की परमिशन दी जाए एवं व्यवस्थित किराया की जाए जिसको लेकर सभी ऑटो चालक संघ ने वासुदेव शर्मा जी के साथ में ज्ञापन सोपा
युवक कांग्रेस की बुथ स्तरीय बैठक हुई संपन्न
आज मजुळा मंगल भवन में ब्लॉक युवक कांग्रेस के द्धारा बुथ स्तरीय बैठक में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहाके एवं जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश चव्हाण के प्रमुख उपस्थिति बैठक संपन्न हुई बैठक का शुभारंभ माहत्मा गांधी एवं चनद्रशेखर आजाद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव बोढे जी द्वारा की गई एवं भागवत महाजन जी द्वारा बैठक कर युवाओं को मार्गदर्शक किया गया
बैठक में युवाओं द्वारा कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना एवं अपने अपने बुथ जिताने का संकल्प लिया गया
बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं युवक कांग्रेस बुथ स्तरीय कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय युवक कांग्रेस के अध्यक्ष, क्षेत्रीय युवक कार्यकारी अध्यक्ष, नगर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष, ग्राम युवक कांग्रेस अध्यक्ष ब्लॉक युवक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी , पकंज दातारकर अध्यक्ष विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गावड़े अध्यक्ष ब्लॉक युवक कांग्रेस सौंसर, अलकेश बागडे, राजा बोढे, मनोज शिंदे, विलास बुले, मनीष रुघे, हर्षल पिगळे, हुतेष बालपांडे, शुभम कारेमोरे, पवन पुनकर, प्रमुख रूप से उपस्थित थे