मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला की सेंट्रल बैंक की मेन ब्रांच बुधवारी के केम्पस में ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है भले ही नगर निगम करोड़ों रुपए का विज्ञापन करे लेकिन कलेक्टर कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के और भी अन्य कार्यालय के आसपास गन्दगी सराबोर है निगम को सफाई व्यवस्था में और भी सुधार करने की आवश्यकता है न कि स्वच्छता अभियान के पैसे से कवि सम्मेलन में न ही तो मैराथन दौड़ में खर्च करने से बहरहाल निगम अपनी व्यवस्था में सुधार करेगा और खासकर शासकीय कार्यालयों के आसपास जहां रोज पब्लिक सेक्टर के कारण हजारों लोगों की आवाजाही बनी रहती है
