जी हां मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर हो रहा है ।
आलम यह है कि सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टी के लोग दोस्तदार बनकर इस काम को संचालित कर रहे हैं।
इसमे खनिज विभाग बिल्कुल धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहा है जिसकी नाक के निचे से सबकुछ हो जाता है वरन क्या करना है इनको तो सिर्फ तनख्वाह से मतलब चाहे वो हफ्ते में मिले या महीनों में।
तहसीलदार मेडम का बाबू खुद आता है हफ्ता लेने जी हां इन सब के बीच इलाके की तहसीलदार मेडम का भी इन रेत माफियाओं को सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से इनका और भी व्यवसाय फल फूल रहा है