रामाकोना से संवाददाता आकाश खंडायत की रिपोर्ट…………
छिंदवाड़ा l रामाकोना में सड़क हादसा एक की मौत ,अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई बस बताया जाता है की राय ट्रेवल्स की बस थी जो दुर्घटना में जगह पर ही पलट गयी प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस सौंसर से रामाकोना की ओर आ रही थी तब एक पिक अप गाड़ी ने बस को ओवर टेक किया उस पिक अप को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जोर से जा टकराई जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही बस में सवार अन्य लोगों को भी चोंट आई है जिन्हे सौंसर अस्पताल इलाज इ लिए भेजा गया है
