छिंदवाड़ा से सतीश नागवंशी की रिर्पोट……….
छिंदवाड़ा विगत दिनों कलेक्ट्रेट कार्यालय के ऊपरी हिस्से मे स्थित जिला कार्यालय महिला एवं बालविकास में शराब खोरी करते हुए कलेक्टर वेद प्रकाश ने सोमवार की रात लगभग 9 बजे अचानक निरीक्षण में जिनकों शराब पीते हुए पकड़ा था , उनके नाम और इस प्रकार है-
1.मधुकर भादे लेखा शाखा प्रभारी, 2.असिम देश पाण्डे सहायक लेखा प्रभारी (स.ग्रे.2), 3.शुखपाल भारती सहायक लेखा प्रभारी (स.ग्रे.3), 4. ललित गोयखरे कार्यालय सहायक वर्तमान में जिला पंचायत में अटेच है, जिसकी मूल पदस्थापना परियोजना कार्यालय पांढुणा है, 5. नंदकिशोर नेवारे भृत्य
इन सभी कलाकारों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है उस नोटिस में कहा गया कि सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 1,2,3 का उल्ल्घन है यहा कृत्य कदाचार की श्रैणी मे आता है इस कारण कलेक्टर ने पूछा है कि कार्यालय समय के पश्चात् क्यों रूकें यह कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा ,देखना होगा कि अब इस मामलें में क्या कार्यवाही की जाती है, बहरहाल सभी पॉंचों लोग मामले को रफा दफा करने के लिए अपने अपने हिसाब से जुगाड़ लगा रहे है देखना होगा कि यह अपने जुगद और जुगाड़ कहा तक सफल होते है ?