जुन्नारदेव से गुरु रावण की रिपोर्ट……….
छिंदवाड़ा । आगामी 9अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन म प्र आदिवासी विकास परिषद छिंदवाड़ा जिला की इकाई के तत्वावधान में जिले की जुन्नारदेव विधानसभा https://youtu.be/pz1GJSA5Dh0 क्षेत्र में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिलाध्यक्ष रमेश उइके ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के कलाकार, साहित्यकार,गायक, नृतक सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया जायेगा बताया गया कि इस आयोजन में राज्यपाल,सांसद सहित कई अन्य हस्तियां शामिल होने वाले हैं