प्रभारी मंत्री, मंत्रिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने की विमानतल पर अगवानी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आगमन हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोपहर लगभग 2 बजे वायुसेना विमानतल महाराजपुरा पहुँचे। विमानतल पर जन-प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अगवानी की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी हेलीकॉप्टर से अशोकनगर जिले के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी ग्वालियर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री सिलावट, सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने की। साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जयभान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा, माया सिंह, इमरती देवी, और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।