पिछले साल मंगेतर और ब्रिटिश अभिनेता जोशुआ सासे से अलग हुईं गायिका कायली मिनोग का कहना है कि वह अब भी सिंगल हैं लेकिन अकेलापन महसूस नहीं करतीं.
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ” मैं घर में बैठकर नहीं रोती. मैं सिंगल हूं लेकिन अकेली नहीं हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि शादी करूंगी.”गायिका ने बताया कि अलगाव होने के बाद उन्होंने गीत लिखे, जिनसे उन्हें अपनी रिलेशनशिप से उबरने में मदद मिली. हालांकि उन्होंने उनमें से ज्यादातर गीतों को अपनी अल्बम में शामिल नहीं किया.उन्होंने कहा, “वे ज्यादा अच्छे गीत नहीं थे..मैं नहीं चाहती कि मेरी कोई अल्बम मेरे पिछले रिश्ते पर आधारित गीतों से भरी हो. मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती.”