नई दिल्ली । शुक्रवार को एक निजी टीवी न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री और नवनियुक्त पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ ने सवाल के जवाब में कहा कि मैं कोई उद्योग पति नहीं हूं ,हां मेरे शेयर जरूर कुछ कम्पनियों मैं हैं आगे कमलनाथ ने कहा कि मैंने कभी कोई धन लाभ गलत तरीके से नहीं किया मेरे ऊपर कोई इलजाम नहीं लगे हैं उन्होंने आगे कहा कि वे सबको साथ में शामिल कर भाजपा को परास्त करने में कामयाब होंगे ।
हेलिकॉप्टर और हवाई नेता के सवाल पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को ही आड़े हाथों लिया और कहा कि मैंने हैलीकाप्टर सेभी देखा है और जमीन में उतर कर भी देखा है 6 करोड़ की बात तो छोड़ो मुझे600 पौधे भी नहीं दिखाई देते ,बाबाओं को राज्यमंत्री बनाने के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि जो भी ब्लेक मेल कर दिया उसको राज्यमंत्री बनाना कुछ समझ नहीं आता बहर हाल सैकड़ों करोड़ की दौलत के मालिक बड़े उद्योगपति की सूची में गिने जाते रहे कमलनाथ अपने आप को उद्योगपति मानने से ही इंकार कर रहे हैं यह बात कुछ हजम नहीं होती