दीपक बन्देवार के नेतृत्व में ,महिला हितों को लेकर मुलाकात…..
बेरोजगार महिलाओ ने मिला अतिरिक्त कलेक्टर से बताई अपनी समस्या
छिंदवाड़ा- ओबीसी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष देशराज सूर्यवंशी – आंचलिक अनुसधान कृषि केंद्र चंदनगाँव पर कार्यरथ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी आज भी रोजगार मिलना चाहिए इस बात को लेकर आज भी दर दर भटक रही है आज ओबीसी युवा महासभा के नेतृत्व में आज जिला अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमति कविता बाटला महोदया जी को महिलाओं ने अपनी समस्या से अवगत कराया है वही पर ओबीसी युवा महासभा के प्रदेश संयोजक दीपक बंदेवार- ने आंचलिक अनुसंधान कृषि केंद्र अधिकारियों को आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारियों की मनमानी के चलते चलते आज यह महिलाओं अपने रोजगार के लिए दर दर भटक रही है यह 42 महिलाओं विगत 25-30 वर्ष से यह महिलाओं लगातार जवारलाल नेहरू कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगाव में कार्यरथ थी परंतु वर्तमान में यह महिलाओं को विगत 3 माह से इन्हें कार्य नही दिया गया है और साथ ही स्थाई करने को लेकर इन्होने उच्च न्यायालय से भी आदेशित होने जाने के बाबजूद भी अधिकारियो की लापरवाही के चलते चलते आज तक इन्हें स्थाई भी नही किया गया है और साथ ही इन कर्मचारियों को ना ही क्लेक्टड रेड भी नही दिया जा रहा है इन बात को लेकर पूर्व में इन महिलाओं को साथ ओबीसी युवा महासभा के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया और यही माँग करी साथ ही श्रम अधिकारी से भी माँग करी थी परन्तु अभी तक कोई भी निस्कर्ष नही निकला यदि 2 दिवस मे यदि हमारी माँग पूण नही होती है तो हम आंदोलन करेंगे औऱ कहा कि आज इन महिलाओं के पास रोजगार ना होने के कारण आज आये दिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह कार्य करते है जिससे उनका परिवार का भरण पोषण होता है परन्तु आज उन्हें आय दिन समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है वही पर उपस्थित ओबीसी युवा महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कपिल सोनी- ने कहा कि जल्द से जल्द हमारी मांग की पूरी नही की गयी तो अब आँदोलन होगा और महिलाओं का अधिकार दिलाकर ही रहेगा औऱ इस अवसर उपस्थित छिन्दवाड़ा विधानसभा के अध्यक्ष अखिल सूर्यवंशी ने बताया कि कल पुनः ही बैठक है उसमें आगमी आंदोलन की रूप रेखा का निर्णय लिया जाएगा इस अवसर पर समस्त महिलाओ गण उपस्थित रही ।