मोटरसाइकिल से अपने शहर अलांदी लौटते समय नगर पालिका परिषद के 33 वर्षीय पार्षद बालाजी
काम्बले का कत्ल किया गया
पुणे जिले में अलांदी नगर पालिका परिषद के बीजेपी के पार्षदकी दो अज्ञात लोगों ने यहां भोसारी – अलांदी रोड पर मंगलवार को कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर अलांदी के निवासी 33 वर्षीय बालाजी काम्बले के रूप में की गई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब काम्बले अपने मोटरसाईकिल से अलांदी शहर की ओर लौट रहे थे.
13 साल की लड़की की भी मौत नेता की गाड़ी के नीचे आ गई थी लड़की