नई दिल्ली (ऐजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब कांग्रेस नेता विक्रम मजीठिया से माफी मांगने के मामले में आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह अपने रुख पर कायम हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने इसके लिए केजरीवाल को जिम्मेदार नहीं ठहराकर उनकी मंडली को दोषी करार दिया है। उनका कहना है कि केजरीवाल के इस अप्रत्याशित कदम के लिए उनके इर्द-गिर्द रहने वाली मंडली जिम्मेदार हैं। ज्ञात होवे की शुक्रवार को संजय सिंह ने कहा था कि मैं अब भी अपने बयानों पर कायम हूं, मैं अब भी मानता हूं कि मजीठिया ड्रग्स के कारोबार में शामिल थे। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि अरविंद केजरीवाल का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड है, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम हूं। इस बयान के बाद आप में बगावत साफतौर पर देखा जा सकता है। हालांकि अभी पार्टी की ओर इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब वह अपने इस बयान से एक कदम आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं विक्रम मजीठिया को कभी माफ नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा कि हम इस मामले पर अंत तक लड़ेंगे और विक्रम मजीठिया को जेल भिजवा कर ही दम लेंगे। उनके इस बयान से आम आदमी पार्टी के अंदर सियासत और तेज हो गई है।