मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय में आज दोपहर बलात्कार पीड़िता बच्ची जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,बता दे की पिछले दिनों आदिवासी मासूम बच्ची से क्षेत्र के 55 वर्षीय उस्मान खान ने किया था बलात्कार बच्ची की नाजुक स्थिति के चलते हाई कोर्ट से गर्भपात की अनुमति नही मिली थी बच्ची की सुध किसी भी संस्था और एनजीओ ने नही ली , मामला उजागर होने पर हिन्दुवादी वादी नेता चीकू पाल,राजेन्द्र डोंगरे,सुनील इंगले, ने की बच्ची की हर सम्भव सहायता मदद करते हुए मानवता का परिचय दिया , आज प्रसव पीड़ा के चलते पीजी कॉलेज रोड बैल बाजार स्थित झोपड़ पट्टी में उक्त मासूम बच्ची को प्रसव पीड़ा के चलते चीकू पाल,राजेन्द्र डोंगरे,सुनील इंगले अदि ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले में एफआईआर के समय से लेकर आज तक बच्ची की सहायता कर रहे हिन्दू नेता चीकू पाल ने बताया की उक्त मामले की सुचना सिविल सर्जन डॉक्टर गोगिया,कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत को दे दी गई है साथ ही बच्ची की माँ को इस बात का मलाल है की पढ़ने और खेलने की उम्र में बच्ची को इतने दर्द से गुजरना पड़ रहा है और किसी एनजीओ और संस्था ने उनकी किसी प्रकार की मदद नहीं की ,ज्ञात हो की आदिवासी बच्ची से क्षेत्र के 55 वर्षीय उस्मान खान ने बलात्कार किया था जिसके चलते अभी गुनाहगार जेल में है, जबकि बच्ची के पिता का देहांत 10 वर्ष पहले हो चूका है का वह अभी अपनी माँ और 11 वर्ष के छोटे भाई के साथ रहती है आरोपी ने इसी बात का फायदा उठाया और बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना है