मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा । जिला अस्पताल में आज एक आदिवासी समुदाय की नाबालिग लड़की जिसे कल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जिसे सामाजिक कार्यकर्ता चिकू पाल और उनके सहयोगी साथियों ने इस मासूम बच्ची को कल जिला अस्पताल में भर्ती कराया था ज्ञात हो कि इस मासूम बच्ची की खेलने कूदने की इस उम्र 16 साल की उम्र में एक दरिन्दे जो 55 वर्षीय उस्मान खान ने इस मासूम बच्ची का बलात्कर कर इसे गर्भवती किया जबकि इस मासूम बच्ची की सिर्फ मां है बाप का 10 साल पहलेल ही देहांत हो गया है ।
सूत्र बताते हैं कि जिसकी गर्भपात की याचिका हाई कोर्ट में लगाई गई किन्तु शारिरिक कमजोरी और कच्ची उम्र के कारण कोर्ट ने अनुमति नहीं दी इस कारण आज बच्ची ने जिला अस्पताल छिंदवाड़ा मैं एक स्वस्थ बच्चा को जन्म दिया