छिंदवाड़ा पेंच कन्हान बचाओ मंच द्वारा नवीन कोयला खदानों को खुलवाने एव पेंच व कन्हान क्षेत्र की कोयला खदानों में अधिग्रहित भूमि के भूमि स्वामियों को मुआवजा एवं नौकरी दिलवाने के समर्थन में ३ मई २०१८ को अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पेंच क्षेत्र की जमुनिया भूमिगत कोयला खदान के मुहाने पर किया जाना सूचना एवं ज्ञापन कोयला खान प्रबंधन को दिया गया था जिसपर महाप्रबंधक वेकोलि पेंच क्षेत्र परासिया द्वारा मंच के पदाधिकारी के साथ चर्चा की गयी चर्चा उपरान्त प्रबंधन के आश्वाशन से आश्वस्त होते हुए आगामी दिनांक पर्यन्त क्रमिक अनशन /सत्याग्रह स्थगित किया गे है इस बैठक में महाप्रबंधक पेंच क्षेत्र परासिया एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक वपेंच कन्हान बचाओ मंच की तरफ से संयोजक , रमेश उइके के साथ अरविन्द नागवंशी ,विनीत यादव ,मुकेश पाल सहित अन्य लोगो के प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंधन के आश्वासन पर इस क्रमिक अनशन को फिलहाल के लिए टाल दिया है