छिंदवाड़ा। समाजसेवी और अंजुमन के पूर्व सदर मकबूल अहमद सिद्दिकी का निधन शनिवार को हो गया। उन्हें ईदगाह के पास कब्रस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। मकबूल अहमद सिद्दकी शारिक सिद्दिकी और इमरान सिद्दिकी प्रापर्टी डीलर के वालिद थे। पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने उनके निवास अली नगर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।