सौंसर से आकाश खंडाईत की रिपोर्ट.……
नौ दरवाजे खुलम-खुल्ला,दसवे को ताला….सद्गुरु माऊली तवाडे बाबा
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह संपन्न
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
रामाकोना पैठण तुल्य श्री तीर्थ क्षेत्र विट्ठल रुक्मिणी मंदिर परिसर रामाकोना में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन सोहम आत्म प्रवर्तक मंडल रामाकोना द्वारा किया गया जिस का समापन बड़े ही हर्षो उल्लास व उमंग के साथ संपन्न हुआ इस सात दिवसीय सप्ताह के अंतर्गत दीपप्रज्वलन हरिपाठ काकड़ा श्री संत लीलामृत घाट शांति ब्रह्म संत श्री एकनाथ महाराज मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा कृष्ण जन्म रासलीला सुदामा चरित्र भव्य दिव्य ग्रंथ एवं शोभायात्रा गोपाल काला कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में भूगाव पंढरपुर से सद्गुरु मावली अमरत्न तवाडे बाबा की अमृतवाणी से सात दिवसी भागवत में बताया गया नव दरवाजे खुल्लम-खुल्ला दसवे को है ताला हाथ पकड़कर गुरूजी ने बताया खुले ब्रह्म ताला
इस अवसर पर नानाभाऊ मोहोड विधायक एवं पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती करुणा रामकृष्णा वाकोडे जनपद सदस्य श्रीमती सुमन दिनकर पातुरकर सरपंच किरण कुमार धुर्वे उपसरपंच मुन्ना भाई अब्दुल कलाम अंसारी वरिष्ठ पत्रकार देवरावजी पातुरकर भावराव चौधरी भावरावजी खारकर चिंतामनजी गाढवे डॉ गुलाबराव पांडे अनिल ठाकरे रामकृष्णा वाकोडे केशव महाराज खंडाईत कुर्मदास महाराज खंडाईत अजाबराव महाराज हिवरकर चंद्रकांत पाल सोपान जी गुरवे प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संयुक्त संचालन युवा पत्रकार दिनकर पातुरकर एवं शिक्षक धनराज नंराजे द्वारा किया गया कार्यक्रम सफलतार्थ प्रभाकर टेकाडे एकनाथ खारकर पांडुरंग भोयल रामचंद्र राऊत चिंतामन जी देशमुख अनिल सिंगनापुर कुणाल भोपे माधव सावनकर आदि ने अथक प्रयास किया
महाप्रसाद पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ