नहर में गिरा बाइकर्स
छिंदवाड़ा(ब्यूरो)। रोहना कला स्थिति एक बिस्किट फैक्टरी के पास एक मोटरसाइकल चालक पुलिया के पास स्थित नहर में गिर गया। इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोटे आई हैं। कोतवाली और डॉयल 100 ने मौके पर पहुंचकर युवक को वहां से निकाला। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक एमपी 28 एमपी 9914 से एक युवक रोहना की ओर आ रहा था तभी पुलिस के पास स्थित एक नहर में अनियंत्रित होकर गिए गया। ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की सूचना डायल 100 में दी। जिसके बाद मौके पर कोतवाली स्टॉप के प्रधान आरक्षक संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक नारायण, डायल हंड्रेड के पायलट एवं ग्रामीण जनों की मदद से वाहन को बाहर निकालकर सुरक्षित खड़ा कराया गया। घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल छिंदवाड़ा भेजा गया है।