छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में हाईप्रोफाइल हवाला कांड के बाद सुर्खियों में आये तेजतर्रार आई पी एस गौरव तिवारी उस समय कटनी से छिंदवाड़ा स्थानांतरित कर दिये गए थे उन्हें रुकवाने को लेकर कटनी के लोगों ने भारी संख्या में प्रदर्शन किया था इसको लेकर उस समय कटनी के ही भाजपा नेता संजय पाठक का नाम इस हवाला कांड में सामने आया था ।
जब गौरव तिवारी छिंदवाड़ा आये तो अवैध धंधा करने वाले लोगों की तो शामत ही आ गई थी अपनी कार्यशैली को लेकर मशहूर गौरव का समय से पहले छिंदवाड़ा से फिर देवास ट्रांसफर कर दिया गया तो श्री तिवारी छिंदवाड़ा की माटी से इतने प्रभावित हुए की स्थानीय लोगों से गले लगकर रोने लगे