छिंदवाड़ा से ..(सतीश नागवंशी)
2 तहसीलदार 1 नायब सहित सृजित होंगे 16 पद
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की नगर निगम सीमा के लिए पृथक तहसील बनाने के आदेश सरकार ने जारी किये है , जिसमें छिंदवाड़ा नगर निगम की सीमा को ही इस तहसील में शामिल किया जायेगा तथा वर्तमान तहसील का कार्य क्षेत्र छिंदवाड़ा विकास खंड सभी ग्राम पंचायतें होंगी, यानी एक तहसील ग्रामीणों की पृथक और एक नगरीय क्षेत्र के लिए होगी इस नगरीय क्षेत्र की नई तहसील में तहसीलदारों के अलावा सहायक ग्रेड 1 का एक पद सहायक ग्रेड 2 के लिए दो पद सहायक ग्रेड तीन के लये 4 पद ,जमादार बस्ताबरदार ,वाहन चालक ,एवं चार पद भृत्य के भरे जायेंगे l