कोरिया / तीन दिन पहले हुई कॉलेज की छात्रा की हत्या की गुत्थी जनकपुर पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में छात्रा का प्रेमी ही आरोपी निकला. मामला प्रेम प्रसंग का था. जिसमे छात्रा द्वारा आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इस वजह से दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी ने छात्रा की गला घोटकर हत्या कर दी थी और लाश को पेड़ पर लटका दिया था. बता दें देवगढ़ के रहने वाले प्रकाश नारायण गुप्ता ने 28 मार्च को अपनी पुत्री प्रज्ञा गुप्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमे उसने बताया था कि प्रज्ञा परीक्षा दिलाने कॉलेज गई थी लेकिन वापस नही लौटी. गुमशुदगी की घटना के दो दिन बाद 30 मार्च को छात्रा का शव संदिग्ध हालत में फुलझर नाला संगम के समीप एक पेड़ पर लटका हुआ मिला था. मृतिका का घुटना मुड़ा हुआ था और पैर जमीन पर था. छात्रा का शव मिलने की खबर के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. मर्ग कायम कर जनकपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. पुलिस ने शक के आधार पर शहडोल जिले के छोटी सीधी गांव के रहने वाले विवेक पांडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने छात्रा की हत्या करने की बात कबूल ली. आरोपी के अनुसार उसका छात्रा प्रज्ञा गुप्ता के साथ तीन वर्षों से प्रेम संबंध था. कुछ दिनों पूर्व आरोपी की शादी किसी और से तय हो गई थी. जिसके बाद से छात्रा उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. घटना के दिन उसके व छात्रा के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और छात्रा के चुन्नी से ही फंदा बनाकर शव को पेड़ में लटका दिया जिससे कि घटना आत्महत्या लगे और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।